पत्रिका: प्रोत्साहन, अंक: जून 2011, स्वरूप: त्रैमासिक, संपादक: कमला जीवितराम सेतपाल, , पृष्ठ: 36, मूल्य: 15रू (वार्षिक: 60रू.), ई मेल: , ,वेबसाईट: उपलब्ध नहीं, फोन/मोबाईल: 022.26365138, सम्पर्क: ई-3, 307, इन्लैक्स नगर, यारो रोड़, वर्सोवा, अंधेरी पश्चिम, मुम्बई 400061
पत्रिका के इस अंक में Ramshanker चंचल की कहानी अभागिन एक अच्छी व प्रभावशाली रचना है। देवेन्द्र कुमार मिश्रा की कहानी पागल पत्नी भी प्रभावित करती है। व्यंग्य बेचारे नेताजी (सुरेश प्रकाश शुक्ल) भी पठनीय व हास्यपरक है। सुभाष सोनी, सरोज व्यास, शशिकांत पशीने, सुभाष सोनी व अखिलेश निगम की ग़ज़लें समसामयिक हैं। रामचरण यादव, सुधा भार्गव व पूरन सिंह की लघुकथाएं अधिक प्रभावित नहीं कर सकीं है। पत्रिका की अन्य रचनाएं भी ठीक ठाक है।
पत्रिका के परिचय के लिए आभार
जवाब देंहटाएंएक टिप्पणी भेजें