पत्रिका: हिंदुस्तानी जबान, अंक: जनवरी-मार्च10, स्वरूप: त्रैमासिक, संपादक: डाॅ. सुशीला गुप्ता, पृष्ठ: 80, रेखा चित्र/छायांकन: उपलब्ध नहीं, मूल्य: 10रू.(वार्षिक 120), ई मेल: hp.sabha@hotmail.com , वेबसाईट: उपलब्ध नहीं, फोन/मो. 022.22812871, सम्पर्क: महा. गांधी मेमोरियल रिसर्च सेंटर, महा. गांधी बिल्डिंग, 7 नेताजी सुभाष रोड़ मुम्बई 400002
हिंदी व उर्दू में एकसाथ प्रकाशित गांधीवादी साहित्य के लिए समर्पित पत्रिका के समीक्षित अंक में अन्य उपयोगी रचनाओं को भी समुचित स्थान दिया गया है। अंक में प्रकाशित रचनाओं में समकालीन हिंदी कविता पर भूमंडलीकरण का प्रभाव(मृत्युंजय उपाध्याय), जनकवि नागार्जुन(त्रिभुवन राय), डाॅ. भीमराव अम्बेडकर व उनका सामाजिक चिंतन(डाॅ. सुरेश उजाला), अभिज्ञान शाकुन्तलम के उर्दू अनुवाद(जहां आरा), संस्कृति, साहित्य और समाज की सौगात: लोकगीत(रामचरण यादव), राजभाषा हिंदी के विकास के अवरोधक तत्व(बैजनाथ प्रसाद) एवं रतिलाल शाहीन की लिखी हुई पुस्तक समीक्षा अच्छी रचनाओं में शुमार की जा सकती हैं।
शुभकामनायें.
जवाब देंहटाएंहमारी शुभकामानाऎ भी जी
जवाब देंहटाएंएक टिप्पणी भेजें