पत्रिका-पंखुड़ी, अंक-7-8 वर्ष.09, स्वरूप-त्रैमासिक, संपादक-विजय बत्रा, पृष्ठ-40, मूल्य-15(वार्षिक 60रू.), सम्पर्क-44 पालिका मार्केट, निकट पांच मंदिर, पोस्ट बाक्स नं. 12, रूद्रपुर 263153, उ.ख. भारत मो. 9837102003
काव्य प्रधान इस पत्रिका की प्रस्तुति तथा विषय वस्तु सहज ही प्रभावित करती है। अंक में सुभाष रस्तोगी, श्याम सुंदर, सुकीर्ति तथा केशरसिंह की अच्छी कविताओं का प्रकाशन किया गया है। डाॅ. वीरेन्द्र सिंह यादव जी स्त्री विमर्श पर आलेख एक शोधपरक अच्छी तथा सारगर्भित रचना है। अशोक गुलशन तथा उषा यादव की ग़ज़लें तथा कविताएं अच्छी बन पड़ी हैं। राजीव रंजन की कहानी उंगलियां तथा पत्रिका की अन्य रचनाएं भी उपयोगी हैं।
एक नयी पत्रिका से परिचय करवाने का शुक्रिया, अखिलेश जी।
जवाब देंहटाएंपंखुडी पत्रिका की जानकारी के लिए आभार
जवाब देंहटाएं- विजय तिवारी ' किसलय '
एक टिप्पणी भेजें