पत्रिका-सुखदा, अंक-अक्टूबर.09, स्वरूप-मासिक, संपादक-डाॅ.रश्मि शर्मा, पृष्ठ-64, मूल्य-20(वार्षिक 200रू.), सम्पर्क-सी, 805, गे्रजुएट कालोनी, जैन कालेज रोड़, सहारनपुर, उ.प्र. फोनः 0132-2760731(भारत) ईमेलः sukhada49@yahoo.co.in
विविधतापूर्ण साहित्य की यह एक अच्छी तथा उपयोगी पत्रिका है। अंक में डाॅ. कोशल किशोर श्रीवास्तव, मुन्नूलाल, मुकेश पण्डित तथा दिलीप भाटिया के समसामयिक आलेखों का प्रकाशन बहुत ही सुंदर ढंग से कियागया है। कश्मीर सिंह तथा नरेन्द्र आहूजा की कहानी, एवं पंकज शर्मा का व्यंग्य भी पत्रिका के स्तर में वृद्धि करते हैं। राकेश कौशिक तथा बच्चन लाल की लघुकथाएं भी अपने कलेवर के अनुरूप ही है। संजय शर्मा का आलेख गणित की तैयारी कैसे करें विद्याथियों के लिए उपयोगी है। पत्रिका की अन्य रचनाएं भी पठनीय व संग्रह योग्य है। अच्छी प्रस्तुति तथा आकर्षक मुद्रण पत्रिका का एक अन्य पहलू है।
फ़िर से धन्यवाद
जवाब देंहटाएंएक और नई पत्रिका का पता बताने का धन्यवाद
जवाब देंहटाएंएक टिप्पणी भेजें