पत्रिका: कथाबिंब, अंक: दिसम्बर 2013, स्वरूप: त्रैमासिक, संपादक: डाॅ. माधव सक्सेना, मंजुश्री, आवरण/रेखाचित्र: डाॅ. अरविंद, पृष्ठ: 44, मूल्य: 15रू.(वार्षिक 60रू.), ई मेल: ,वेबसाईट: , फोन/मोबाईल: 25515541, सम्पर्क: ए-10, बसेरा, आॅफ दिनक्वारी रोड, देवनार मुम्बई 400088
कथाप्रधान पत्रिका के समीक्षित अंक में प्रकाशित कहानियों में छोटा सा एक हादसा(सुरेन्द्र अंचल), आदाब(डाॅ. अमिताभ शंकरराय चैधरी), भीगी हथेलियों का स्पर्श(सुरभि बेहेरा), धर्म-अधर्म(इंदुमति सरकार) एवं संतो की लाड़ो ब्याह(अशोक वशिष्ठ) प्रमुख हैं। नरेन्द्र कौर छाबड़ा, नीरा सिंह, आनंद बिल्थरे तथा डाॅ. सुरेश गुप्त की लघुकथाएं स्तरीय व पढ़ने योग्य हैं। नवीन माथुर पंचैली, सुशांत सुप्रिय, प्रभा मजूमदार, मधु प्रसाद, देवेन्द्र कुमार मिश्रा एवं शरीफ कुरैशी की कविताएं, ग़ज़लें प्रभावशाली हैं। पत्रिका की अन्य रचनाएं व स्तंभ भी प्रभावित करते हैं।
एक टिप्पणी भेजें