पत्रिका: समय के साखी, अंक: फरवरी मार्च 2011, स्वरूप: मासिक, संपादक: डाॅ. आरती, पृष्ठ: 64, मूल्य: 20रू(वार्षिक 220रू.), मेल: samaysakhi@gmail.com ,वेबसाईट: www.samaykesakhi.com , फोन/मोबाईल: 09713035330, सम्पर्क: बी-308, सोनिया गांधी काम्पलेक्स, हजेला हास्पिटल के पास, भोपाल .प्र.
पत्रिका समय के साखी का यह अंक कविताओं पर एकाग्र है। अंक में अशोक तिवारी, सदाशिव कौतुक, ओम नागर, वरूण कुमार तिवारी, विश्वनाथ, प्रदीप जिलवाने, देवांशु पाल, सच्चितानंद विशाख, जगत नंदन सहाय, अशफाक अहमद सिद्दकी, शैली खत्री, सिद्धेश्वर तथा देवेन्द्र कुमार मिश्रा की कविताएं प्रमुख रूप से प्रकाशित की गई है। विनय मिश्र की ग़ज़ल तथा मधुकर आष्ठाना, मनोज कुमार जैन के गीत भी पत्रिका में सम्मिलित किए गए हैं। पत्रिका का दूसरा खण्ड साहित्यिक समाचारों के भाग के रूप में प्रकाशित किया गया है। लेकिन पत्रिका में कविता विधा पर किसी आलेख का न होना अंक की बड़ी कमी है।इसकी वजह से अंक के आकर्षण मंे कुछ कमी आई है।

1 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने