
साहित्यिक पत्रिका पंजाबी संस्कृति के समीक्षित अंक में कुछ अच्छी व संग्रह योग्य रचनाआंे का प्रकाशन किया गया है। इनमें प्रमुख हैं - संतोष(ओमप्रकाश बजाज), कहानी रक्षा कवच(जसविंदर सिंह विरदी), खुशियों वाली नदी(श्याम झंवर श्याम) शामिल हैं। मुकेश शर्मा, महेश राजा व प्रो. शामलाल कौशल की लघुकथाएं भी अच्छी हैं। पुरूषोत्तम यकीन, विनोद शर्मा, सुकीर्ति भटनागर एवं कंुदन सिंह सजल की कविताएं समसामयिक विषयों पर लिखी गई अच्दी कविताएं हैं। पत्रिका का सिरायकी खण्ड भी प्रभावित करता है।
बेहतरीन पोस्ट .आभार !
जवाब देंहटाएंमहाष्टमी की बधाई .
bahut achha
जवाब देंहटाएंदशहरा की हार्दिक बधाई ओर शुभकामनाएँ!!!!
जवाब देंहटाएंएक टिप्पणी भेजें