पत्रिका: इप्टा वार्ता, अंक: अप्रैल2010, स्वरूप: मासिक, संपादक: हिमांशु राय, पृष्ठ: 08, मूल्य: उपलब्ध नहीं , ई मेल: iptavarta@rediffmail.com , वेबसाईट/ब्लाॅग: http://iptavarta.blogspot.com/ , फोन/मो. 0761.2417711, सम्पर्क: पी.डी. 4, परफेक्ट एन्क्लेव, स्नेह नगर जबलपुर 02, म.प्र.
मध्यप्रदेश से प्रकाशित होने वाली यह कला जगत की महत्वपूर्ण समाचार पत्रिका है। समीक्षित अंक में मुख पृष्ठ पर समाचार ‘असली चिंता को परिभाषित करता है मित्र’ समाचार ‘मित्र’ नाटक की गहन व्याख्या करता है। अगले समाचार के रूप मंे ख्यात रंगकर्मी रेखा जी द्वारा बच्चों के बीच गुजारे गए समय का समाचार उनके मिलनसारिता व सहृदयता से परिचय कराता है। संपादक हिमांशु राय का लेख इप्टा का शुरूआती साथी चला गया इप्टा संस्था की गतिविधियों व उसके परिवार से परिचय कराता है। रेखा जैन से उषा आठवले की बातचीत कला जगत में उनके योगदान के बारे में अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करती है। अन्य समाचारों में ‘इप्टा में रहकर सीखा अनुशासन, लगन और डिवोशन’ तथा ‘रंगआधारः भोपाल का ग्यारहवां नाट्य समारोह’ पठनीय व जानकारी परक हैं।
धन्यवाद जी, लेकिन हम तो इसे खरीद ही नही सकते चाहे मुल्य का पता भी हो.:)
जवाब देंहटाएंअच्छी जानकारी देने के लिए आभार
जवाब देंहटाएं- विजय तिवारी 'किसलय'
अच्छी जानकारी, आभार.
जवाब देंहटाएंएक टिप्पणी भेजें