पत्रिका हमसफर, अंक जनवरी10, स्वरूप मासिक, संपादक डॉ. तारिक असलम तस्नीम, पृष्ठ08, मूल्यउपलब्ध नहीं (वार्षिक 50रू.), ई मेलः , सम्पर्क प्लाट 6, सेक्टर 2, हारून नगर कालोनी, फुलवारी शरीफ, पटना बिहार 801.505लघु पत्रिका हमसफर का दूसरे वर्ष का यह पहला अंक है। अंक साहित्य की लघुकथा विधा पर एकाग्र किया गया है। इसमें प्रताप सिंह सो़ी, अखिलेश निगम, सुरेन्द्र मंथन, डॉ. योगेन्द्र नाथ शुक्ल, अनिल शूर आजाद, डॉ. रामकुमार घोटड, तारिक असलम तस्नीम एवं कमल चोपड़ा की विशिष्ट लघुकथाओं का प्रकाशन किया गया है। इनमें प्रताप सिंह सोी की असली जहर, योगेन्द्र नाथ शुक्ल की कथा अपनी अपनी सोच एवं कमल चोपड़ा की लघुकथा फर्क उल्लेखनीय हैं।
एक टिप्पणी भेजें