पत्रिका-आसपास, अंक-अक्तूबर.09, स्वरूप-मासिक, संपादक-राजुरकर राज, पृष्ठ-16, मूल्य-5रू.(वार्षिक-60रू.), सम्पर्क-एच.03, उद्धवदास मेहता परिसर, नेहरू नगर, भोपाल 462003 म.प्र. फोनः 0755.2772051 ई मेलः shabdashilpi@yahoo.com,
blog on net http://www.sangrahaiay.blogspot.com/
आसपास मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से प्रकाशित होने वाली प्रमुख सम्पर्क पत्रिका है। इस पत्रिका का प्रमुख उद्देश्य रचनाकारों-साहित्यकारों के समाचार तथा उनके हाल चाल एक दूसरे तक पहुंचाना है। इस अंक में दादा माखनलाल चतुर्वेदी जी पर समाचार के साथ साथ ख्यात व्यंग्यकार कवि अशोक चक्रधर से संबंधित समाचारों को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया है। अन्य समाचारों में प्रमुख हैं-- गोविंद सिंह असिवाल की पुस्तक का लोकर्पण, मीडिया और जनसंवाद का लोकार्पण, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद का गठन एवं अन्य सम्मान तथा पुरस्कार समाचार।

1 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने