पत्रिका-अहल्या, अंक-सितम्बर.09, स्वरूप-मासिक, संपादक-श्रीमती आशा देवी सोमाणी, पृष्ठ-64, मूल्य-20रू.(वार्षिक-225रू.), सम्पर्क-14-1-498ए, ज्ञानबाग रोड़, पान मण्डी के पास, हैदराबाद, 500012(भारत), फोनः 040.24804000
महिला प्रधान विषयों की पत्रिका होते हुए भी अहल्या साहित्यिक पत्रिका की श्रेणी में प्रमुख स्थान रखती है। पत्रिका का स्वरूप अपने प्रस्तुतिकरण के कारण विशिष्टता लिए हुए है। इस अंक में राममोहन गोयल, योगेन्द्र कुमार शर्मा, वीणा पाणी जोशी, विकास अरोड़ा, मिथलेश सिंह, बद्रीनारायण तिवारी, सरला शर्मा की रचनाएं तथा आलेख-कहानियां प्रभावशील हैं। बाल कहानी चतुर सेठ सेठानी(रामनिरंजन शर्मा) तथा ऐतिहासिक कहानी मुण्डनहार(भेरूसिंह राय) एवं प्रेम(देवेन्द्र कुमार मिश्रा) हर वर्ग के पाठक के लिए है। मोहम्मद इस्माइल खन की बस कण्डक्टर तथा सुधा भार्गव की लघुकथा हस्ताक्षर नए विषय पर लिखी गई अच्छी कहानियां है। सुनील गुप्ता, शिवानंद सिंह, बिंदु जी महाराज, बी.पी. दुबे, कालीप्रसाद जायसवाल की कविताएं पत्रिका का प्रमुख आकर्षण है। दक्षिण भारत से प्रकाशित एक अच्छे अंक के लिए बधाई।

1 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने