पत्रिका-रचनाकार (वेब पत्रिका), संपादक-रवि रतलामी, एफ-2-आर, प्रोफ्रेसर कालोनी, भोपाल मध्य प्रदेश
URL http://rachanakar.blogspot.com/ ईमेल rachanakar@gmail.com
भोपाल मध्य प्रदेश से वेब पर प्रकाशित यह एक बहुत ही उपयोगी तथा पठनीय पत्रिका है। इसके संपादक रवि रतलामी ने इसे ब्लागस्पाट पर एक ब्लोग के रूप में संजोया है। पत्रिका में साहित्य की लगभग सभी विधाओं पर केके न्द्रि त रचनाओं को शामिल किया गया है। पत्रिका रचनाओं के प्रकाशन में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करती केवल रचना की गुणवत्ता ही प्रकाशन के लिए आधार है। अभी इस पर कुमारेन्द्र सिंह सेंगर का आलेख बुन्देलखण्डी लोक कलाएं एक सुंदर ब्लाग प्रस्तुति के रूप में है। पाठक अपनी रूचि मे अनुसार रचना का आनंद उठा सकता है। तो फिर देर किस बात की है यदि आप भी साहित्यिक रूचि रखते हैं तो भेज दीजिए ईमेंल अटेचमेंट के रूप में अपनी साहित्यिक रचनाएं । यह ध्यान अवश्य रखें की रचना कृतिदेव, डेवलिस, श्रीलिपि, शुषा, वेबदुनिया, जिस्ट-आईएसएम, लीप या किसी भी अन्य फ़ॉन्ट में पेजमेकर या एमएस वर्ड फ़ाइल के रूप में अपनी रचना ई-मेल के जरिए rachanakar@gmail.com .के पते पर भेजें. . आप अपनी रचनाओं के सस्वर ऑडियो/वीडियो पाठ की सीडी भी प्रकाशनार्थ भेज सकते हैं
har patrika ki apni khasiyat hai,aur us khasiyat ko aap bahut achhi tarah sanjote hain......
ردحذفإرسال تعليق