पत्रिका-अभिनव बालमन, अंक-अक्टूबर-दिसम्बर.09,स्वरूप-त्रैमासिक, संपादक-निश्चल, पृष्ठ-48, मूल्य-15रू. (वार्षिक 60रू.), सम्पर्क-शारदायतन, 17/238-जेड़-13/59, पंचनगरी, सासनी गेट, अलीगढ़, 202001, मो. 9719007153, ईमेलः abhinavbalmann@rediffmail.com
बच्चों के लिये उपयोगी साहित्य का प्रकाशन कर रही पत्रिका अभिनव बालमन का यह अंक सारगर्भित रचनाओं की सफल प्रस्तुति है। अंक में रामेश्वर की तमन्ना(उत्कर्ष), सपने की राह(प्रियंका) तथा जादुई टोपी(मुकुल) अच्छी कहानियां हैं। साहित्यकारों की कलम से स्तंभ के अंतर्गत प्रो. शहरयार, दिनेश रस्तोगी, ज्ञानेन्द्र अग्रवाल तथा निश्चल की रचनाएं बालकों को अवश्य ही आकर्षित करेगी। बाल रचनाकारों की कविताओं में पूनम, मुकुल, शुभि, नेहा, देव, उर्वशी, लखन तथा सत्यम की रचनाएं बहुत ही अच्छी हैं तथा संदेशप्रद हैं। पत्रिका के अन्य स्थायी स्तंभ तथा रचनाएं भी प्रभावशाली व बच्चों में संस्कार डालने योग्य है।

1 تعليقات

  1. आपके ब्लाग पर आकर पत्र्काओं के नए अंको / नई पत्रिकाओं की जानकारी मिलती है।
    बहुत बढ़िया काम कर रहे हैं भाई आप !

    ردحذف

إرسال تعليق

أحدث أقدم