पत्रिका-सुखनवर, अंक-मई-जून 2012, स्वरूप-द्वैमासिक, संपादक-अनवारे इस्लाम, पृष्ठ-44, मूल्य-25रू.,(वार्षिक 100) , ई-मेल: sukhanwar12@gmail.com ,फोन: 09893663536 , संपर्क- सी-16, सम्राट कालोनी, अशोका गार्डन, भोपाल म.प्र.
हिंदी व उर्दू साहित्य में समान रूप से दखल रखने वाली इस पत्रिका का प्रत्येक अंक पठनीय होता है। नवीन विचारधारा व अद्यतन विचारों को समय समय पर यह पत्रिका प्रस्तुत करती रही है। समीक्षित अंक में सुरेश पण्डित, उमा चोपड़ा, अहमद जगलोल, राजेश जोशी, अशोक मिजाज, जसवीर जख्मी, सत्यप्रकाश शर्मा की रचनाएं अपनी छाप छोड़ती है। रघु ठाकुर, कौशल कुमार, प्रो. मुख्तार शमीम, लालजी श्रीवास्तव तथा फिराक मिर्जा की गद्य रचनाओं में आज का समाज व उसके वैचारिक मतभेद दिखाई पड़ते हैं। पत्रिका की अन्य रचनाएं, समीक्षाएं तथा आलेख आदि भी विशेष महत्व के हैं।
إرسال تعليق