पत्रिका: प्रोत्साहन,  अंक: अपै्रल-जून 2012, स्वरूप: त्रैमासिक, संपादक: कमला जीवितराम सेतपाल,  आवरण/रेखाचित्र: जानकारी उपलब्ध नहीं, पृष्ठ: 36, मूल्य: 15रू.(वार्षिक 60रू.), ई मेल: ,वेबसाईट: उपलब्ध नहीं , फोन/मोबाईल: 022.26365138, सम्पर्क: ई 3/307, इन्लैक्स नगर, वारी रोड़ वर्सोवा, अंधेरी पश्चिम मुम्बई महाराष्ट्र
Add caption
स्व. श्री सेतपाल जी द्वारा स्थापित तथा संपादित इस पत्रिका का स्तर श्रीमती कमला जी ने ज्यो का त्यों बरकरार रखा है। इसलिए पत्रिका प्रत्येक पाठक के लिए सहेजकर रखने योग्य है। अंक में जीवितराम जी का  नेता पुराण साहित्य के नवीन पाठकों के लिए उपयोगी व पठनीय रचना है। राम दलाल की कहानी, सुरेश आनंद का व्यंग्य तथा हरि मोटवानी की रचना बारूद पत्रिका की विशिष्ठ रचनाएं हैं। देवेन्द्र विमल, मिर्जा हसन नासिर,  बहादुर चैहान, रामचरण यादव, श्रीकृष्ण सैनी तथा देवेन्द्र कुमार मिश्रा की कविताएं प्रभावित करती है। प्रो. श्यामलाल कौशल, रामशंकर चंचल, गौरीशंकर श्रीवास्तव एवं आकांक्षा यादव की लघुकथाएं स्तरीय व पठनीय है। पत्रिका की अन्य रचनाओं में भी सरसता है। 


Post a Comment

और नया पुराने