
पत्रिका के समीक्षित अंक में साहित्य के साथ साथ साहित्येत्तर सामग्री का भी जानकारीपरक प्रकाशन किया गया है। अंक में ओमप्रकाश बंशीलाल झवर, कृष्णपाल सिंह गौतम, डाॅ. राकेश कुमार, एम.विमला, टी.जी. प्रभाश्ंाकर पे्रमी, प्रो. बी.वै. ललिताम्बा, जी.पी. साले एवं हितेष कुमार शर्मा के जानकारीपरक आलेख प्रभावित करते हैं। पत्रिका में प्रकाशित व्यंग्य ये आजकल के गुरूजी बेचारे अच्छी रचना है। ए.लक्ष्मीनारायण, कमला वर्मा, नरेन्द्र सिंह सिसोदिया की कविताएं तथा बी. गोविंद शेनाय की लघुकथाएं अच्छी बन पड़ी है। पत्रिका की अन्य रचनाएं, समाचार आदि भी रोचक हैं।
एक टिप्पणी भेजें