पत्रिका: शुभ तारिका, अंक: जनवरी, वर्ष: 40, स्वरूप: मासिक, संपादक: उर्मि कृष्ण, पृष्ठ: 64, मूल्य: 15रू (वार्षिक: 150रू.), ई मेल: ,वेबसाईट: उपलब्ध नहीं, फोन/मोबाईल: 0171.2631068, सम्पर्क: कृष्णदीप ए 47, शास्त्री कालोनी, अम्बाला छावनी 133001 हरियाणा
पत्रिका के समीक्षित अंक में साहित्य की अनेक विधाओं की रचनाएं शामिल की गई है। पत्रिका के इस अंक की लघुकथाएं विशेष रूप से प्रभावित करती है। अंक में मालती वसंत, अनिल शर्मा, हीरालाल मिश्र, विकास अरोड़ा, नीतू सुदीप्ती, प्रदीप गुप्ता, रूखसाना सिद्दकी एवं कुलभूषण कालड़ा की लघुकथाएं शामिल की गई है। कविताओं में राजीव कुमार, ललित फरक्का, प्रेम कुमार, श्याम गोइन्का, लोक सेतिया एवं सत्यनारायण प्रभावित करते हैं। ओम प्रकाश मंजुल का व्यंग्य ठीक ठाक है। शैली किरण की कहानी तथा डा. महाराज कृष्ण जैन के पत्रकारिता पर विचार प्रभावित करते हैं। पत्रिका इस अंक से 40 वें वर्ष में प्रवेश कर रही है, बधाई इस आशा के साथ कि पत्रिका इसी तरह साहित्य जगत का मार्गदर्शन करती रहेगी।
إرسال تعليق