पत्रिका: पाठक मंच बुलेटिन , अंक: मार्च 2011,, स्वरूप: मासिक, संपादक: मानस रंजन महापात्र, पृष्ठ: 42, मूल्य: 5रू(वार्षिक 50रू.), ई मेल: nbtindia@ndb.vsnl.net.in ,वेबसाईट: उपलब्ध नहीं, फोन/मोबाईल: प्रकाशित नहीं, सम्पर्क: राष्ट्रीय बाल साहित्य केन्द्र, नेशनल बुक ट्रस्ट, नेहरू भवन, 5 इन्स्टीट्यूशनल एरिया, वसंत कंुज फेस 2, नई दिल्ली भारत
यह पत्रिका हिंदी के साथ साथ अंगे्रजी में भी प्रकाशित की जाती है। इस अंक में प्रकाशित बाल कहानियों में शैलेन्द्र अवस्थी, थंगमनि, संजीव कौशल, मीता, सुरेन्द्र श्रीवास्तव, रूपनारायण काबरा तथा दीप्ति बाला झा बालमन की समझ को विकसित करने में काफी हद तक सक्षम रचनाएं हैं। सुरेश आनंद, जगदीश चंद्र शर्मा, राजेश जैन, कमल सिंह चैहान, शिवमोहन यादव तथा शंकर सुलतानपुरी की कविताएं बच्चों के विकास व शिक्षा मंे सहायक हैं। पत्रिका की साज सज्जा व संयोजन प्रभावित करता है।
إرسال تعليق