पत्रिका: साहित्य सागर, अंक: मार्च 2011, स्वरूप: मासिक, संपादक: कमलकांत सक्सेना, पृष्ठ: 52, रेखा चित्र/छायांकन: जानकारी उपलब्ध नहीं, मूल्य: 20रू(वार्षिक 250रू.), ई मेल: kksaxenasahityasagar@rediffmail.com , वेबसाईट: उपलब्ध नहीं, फोन/मो. 0755.4260116, सम्पर्क: 161बी, शिक्षक कांग्रेस नगर, बाग मुगलिया, भोपाल म.प्र. साहित्य जगत की शीर्ष पत्रिका साहित्य सागर का समीक्षित अंक ख्यात साहित्यकार लेखक डाॅ. रामवल्लभ आचार्य पर एकाग्र है। अंक में उनके समग्र सृजन पर अनेक विद्वान लेखकों ने अपने विचार व्यक्त किए हैं। नवल जायसवाल, सुरेश तांतेड़ ने आचार्य जी के कृतित्व का सार्थक विश्लेषण किया है। पत्रिका में रमेश चंद्र खरे, सतीश चतुर्वेदी, राजेन्द्र मिलन, रमेश चंद्र पण्डित तथा सनातन कुमार वाजपेयी की रचनाएं भी विविधता लिए हुए है। पत्रिका की अन्य रचनाएं बहुत अधिक प्रभावित नहीं कर सकी हैं।
बहुत सुन्दर
जवाब देंहटाएंएक टिप्पणी भेजें