पत्रिका: इप्टा वार्ता, अंक: 39, स्वरूप: मासिक, संपादक: हिमांशु राय, पृष्ठ: , ई मेल: mailto:iptavarta@rediffmail.com.
रंग समाचार पत्रिका इप्टा वार्ता के इस अंक में रंगपेमियों के लिए उपयोगी व संग्रह योग्य समाचारों का प्रकाशन किया गया है। अंक मंे दिल्ली की रंग संस्था अस्मिता के द्वारा मंचित नाटक अम्बेडकर और गांधी का समाचार प्रमुखत से प्रकाशित किया गया है। विनीत तिवारी का आलेख ख्यालों की खुशबू को आज़ादी का इंतजार भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की पृष्ठभूमि पर लिखा गया हैै। वर्तमान के एक ज्वलंत मुद्दे अश्लीलता व नैतिकता पर आलेख सेक्स, मारेलिटी एंड सेन्सरशिप पाठकों को अपनी ओर आकर्षित कर विषय पर बहुत उपयोगी जानकारी देता है। सहरसा में नाट्योत्सव का आयोजन, विंदा करंदीकर पर आलेख व जयवर्धन के नाटक अर्जेट मीटिग पर पत्रिका में अच्छी रिपोर्टिग की गई है जो हर दृष्टि से सहेजकर रखने योग्य है।
إرسال تعليق