
साहित्य सागर के समीक्षित अंक में डाॅ. सुरेश गौतम, स्वामी श्यामानंद सरस्वती, कमलकांत सक्सेना, दिवाकर शर्मा डाॅ. वीरेन्द्र कुमार दुबे व अनीता गुप्ता की रचनाएं प्रमुखता से प्रकाशित की गई हैं। आकलन के अंतर्गत ख्यात साहित्यकार श्री राकेश कुमार शर्मा ‘हैरत’ का जीवन वृत काफी कुछ जानकारी प्रदान करता है। पत्रिका की अन्य रचनाएं, स्थायी स्तंभ व पत्र समाचार आदि भी इसे उपयोगी बनाते हैं।
एक टिप्पणी भेजें