पत्रिका: इप्टा वार्ता, अंक: दिसम्बर.09, स्वरूप: मासिक, संपादक: हिमांशु राय, पृष्ठ: 08, मूल्य:उपलब्ध नहीं, ई मेल: iptavarta@hotmail.com , वेबसाईट/ब्लाॅग: http://iptavartahindi.blogspot.com/ , फोन/मो. 0761.2417711, सम्पर्क: पी.डी. 4 परफेक्ट एन्कलेव, स्नेह नगर, जबलपुर 02 (म.प्र.)
कलाओं संस्कृति की वार्ता पत्रिका इप्टा वार्ता का यह अंक नाट्य जगत के समाचारों को अपने कलेवर में समेटे हुए है। मुखपृष्ठ पर आदि विद्रोही नाटय समारोह की रिपोर्ट प्रकाशित की गई है। रजनीकांत यादव का आलेख ‘नर्मदा प्रवाह और घाटी में जनजीवन’ नर्मदा क्षेत्र के कलाधर्मी व सांस्कृतिक महत्व को प्रतिपादित करता है। मामिक जौनपुरी जनजागरण सांस्कृतिक यात्रा का वर्णन नाटक में रूचि रखने वाले पाठक की जानकारी में काफी अधिक वृद्धि करता है। अन्य समाचारों में ‘धोबीघाट से मसान घाट तक’, ‘इब्सन उत्सव’ एवं ‘फट जा पंचर’ देश भर के नाट्य जगत की जानकारी प्रदान करते हैं।
إرسال تعليق