पत्रिका-साहित्य सागर, अंक-नवम्बर.09, स्वरूप-मासिक, संपादक-कमलकांत सक्सेना, पृष्ठ-52, मूल्य-20रू.(वार्षिक-25000रू.), सम्पर्क-161बी, शिक्षक कांग्रेस नगर, बाग मुगलिया भोपाल म.प्र. फोनः(0755)4260116, ईमेलः kksaxenasahityasagar@rediffmail.com
पत्रिका के इस अंक में डाॅ. दामोदर शर्मा के समग्र पर विचार किया गया है। प्रकाशित प्रमुख आलेखों में- मीरा मानसिंह, रशिम सक्सेना, डाॅ. पुष्पारानी गर्ग, प्रभात दुबे, डाॅ. मायावर, रमेश चंद्र पण्डित एवं काशीनाथ जोशी की रचनाएं शामिल हैं। दामोदर शर्मा पर सोम ठाकुर, प्रकाश दीक्षित, रामप्रकाश अनुरागी एवं डाॅ. भगवान स्वरूप चेतन ने लिखा है। पत्रिका की अन्य रचनाएं स्थायी स्तंभ एवं समाचार आदि भी समसामयिक व उल्लेखनीय हैं।
इस सुंदर जान्कारी के लिये ्धन्यवाद
जवाब देंहटाएंएक टिप्पणी भेजें