पत्रिका-मैसूर हिंदी प्रचार परिषद पत्रिका, अंक-अक्तूबर.09, स्वरूप-मासिक, संपादक-डाॅ. बी. रामसंजीवैया, पृष्ठ-48, मूल्य-5रू.(वार्षिक-50रू.), सम्पर्क-मैसूर हिंदी प्रचार परिषद, 58 वेस्ट आॅफ कार्ड रोड़, राजाजी नगर, बेंगलूर 560010 कर्नाटक (भारत), फोनः 080.23404892 ई मेलः brsmhpp@yahoo.co.in
दक्षिण भारत से प्रकाशित इस पत्रिका ने अल्प समय में देश व्यापि ख्यति अर्जित की है। वर्तमान में पत्रिका का स्वरूप कुछ इस प्रकार का है कि यह आम पाठक को भी साहित्यकारों के समान आकर्षित करती है। इस अंक में प्रकाशित प्रमुख आलेखों में प्रभुलाल चैधरी, डाॅ. एम. शेषन, अनिरूद्ध सिंह सेंगर, वीरेन्द्र सिंह यादव, पदमप्रिया टी., श्री प्रभाशंकर, कृष्ण कुमार यादव, बी. बै. ललिताम्बा, डाॅ. गोरखनाथ तिवारी, राधागोविंद पातर, बृजेश सिंह प्रभावित करते हैं। हितेश कुमार शर्मा, जयराम सिंह जय, देवेन्द्र कुमार मिश्रा की कविताओं सहित जसविंदर शर्मा की कहानी भी पठनीय है। यह पत्रिका अपने कम मूल्य तथा संग्रह योग्य आलेखों केे कारण साहित्य जगत में महत्वपूर्ण स्थान रखती है।

2 تعليقات

  1. शुक्रिया अखिलेश जी एक और नयी पत्रिका से मिलवाने के लिये...

    ردحذف

إرسال تعليق

أحدث أقدم