पत्रिका-साहित्यांचल, अंक-अक्टूबर-दिसम्बर.09, स्वरूप-त्रैमासिक, प्रधान संपादक-सत्यनारायण व्यास मधुप, प्रबंध संपादक-रविकांत व्यास, पृष्ठ-64, मूल्य-15रू.(वार्षिक-100रू.दो वर्ष के लिए), सम्पर्क-रूकमणि निवास, 16ए, 14 बापूनगर, भीलवाड़ा राजस्थान, मो. 9460202938
पत्रिका का यह अंक अपने आकार से भी अधिक साहित्यिक सामग्री को संजोए हुए है। अंक में डाॅ. रीता सिंह, एस.एस. गंभीर, भरत व्यास, मुकेश चतुर्वेदी, समीर, अजय, रामस्नेहीलाल यायावर,कमलकिशोर शर्मा, यशोदानंदन श्रीवास्तव, त्रिलोक चंचल, गौरव नैथानी रामशंकर चंचल, रमेश सोबती, रामनारायण त्रिपाठी, दीनानाथ श्रीवास्तव तथा रचना गौड़ भारती की कविताओं को स्थान दिया गया है। कमलचंद वर्मा, शंकरलाल काबरा तथा सीताराम शर्मा के आलेख बहुत अच्छे बन पड़े हैं। पत्रिका की रूपरेखा तथा प्रस्तुतीकरण प्रभावशाली है।

1 تعليقات

  1. बहुत सुंदर सुंदर जानकारिया पाते है आप के इस ब्लांग से. धन्यवाद

    ردحذف

إرسال تعليق

أحدث أقدم