पत्रिका-साक्षात्कार, अंक-अगस्त.09, स्वरूप-मासिक, प्रधान संपादक-देवेन्द्र दीपक, पृष्ठ-130, मूल्य-15(वार्षिक 150रू.), सम्पर्क-साहित्य अकादमी, म.प्र. संस्कृति परिषद, संस्कृति भवन, बाण गंगा, भोपाल म.प्र. फोनः(0755)2554782 ईमेलः sahitya_academy@yahoo.com
पत्रिका के इस अंक में कुछ अच्छे सारगर्भित आलेखों का प्रकाशन किया गया है। इनमें प्रभात त्रिपाठी, शैलेन्द्र कुमार त्रिपाठी, महीप सिंह, कैलाश मड़वैया एवं शरद दत्त प्रमुख हैं। अमृत लाल वेंगड़ की नर्मदा परिक्रमा तथा नरेन्द्र जैन की कविताएं उल्लेखनीय हैं। इस बार की कहानी अश्विनी कुमार दुबे द्वारा लिखित निर्णय विशेष प्रभावशाली नहीं है। रविन्द्र स्वप्निल प्रजापति तथा राजकिशोर राजन की कविताएं आज के समाज का सही व सटीक चित्रण करती हैं। पत्रिका की अन्य रचनाएं व समीक्षाएं तथा पत्र आदि भी इसे उपयोगी व पठनीय बनाते हैं।
आज भी आप दुवारा पत्रिका की समीक्षा बहुत सुंदर लगी, ओर साथ मै सुंदर जानकारी.
ردحذفإرسال تعليق