पत्रिका-हिंदुस्तानी जबान-अक्टूबर-दिसम्बर.09, स्वरूप-त्रैमासिक, संपादक-डाॅ. सुशीला गुप्ता, पृष्ठ-52, मूल्य-10(वार्षिक 40रू.), सम्पर्क-महा. गाॅधी मेमोरियल रिसर्च सेंटर एवं लाइब्रेरी, महा. गाॅ. बिल्ंिडग, 7, नेताजी सुभाष रोड़, मुम्बई फोनः(022) 22812871, ई मेलः hpsabha@hotmail.com
गाॅधी साहित्य पर एकाग्र यह पत्रिका हिंदी व उर्दू जबानों में एकसाथ प्रकाशित की जाती है। पत्रिका के समीक्षित अंक में सुभाष संपत, गणेश गुप्त, सुरेन्द्र वर्मा, अनंतकीर्ति तिवारी, सत्यापाल श्रीवत्स एवं डाॅ. परशुराम शुक्ल के आलेख प्रमुखता से प्रकाशित किए गए हैं। शब्दों की रोचक यात्रा आलेख श्री स्वयंप्रकाश जी का लिख हुआ है जो प्रत्येक पाठक के लिए उपयोगी व संग्रह योग्य है। नरसिंह प्रसाद दुबे का भाषा एवं साहित्य पर लिखा गया आलेख भी एक नए ढंग से विषय की व्याख्या करने में पूरी तरह सक्षम है। पत्रिका के एक और अच्छे अंक के लिए बधाई।

1 تعليقات

  1. """साक्षा संस्कृति द्विभाषी पत्रिका-- हिंदुस्तानी जबान."""
    इतना अच्छा विवरण और सूचना के लिए आभार.
    - विजय तिवारी ' किसलय '

    ردحذف

إرسال تعليق

أحدث أقدم