पत्रिका-समवेत सुमन, अंक-09वर्ष2009, स्वरूप-अनियतकालीन, संपादक-देवेन्द्र सिंह दाऊ, पृष्ठ-72, मूल्य-रू.अंकित नहीं, सम्पर्क-कछवाहधार साहित्य सृजन समिति, रौन, जिलाः भिण्ड म.प्र.
पत्रिका का समीक्षित अंक कहानी विशेषांक है। इस लघुपत्रिका में लगभग आठ कहानियां, सत्ररह कविताएं एवं नौ पुस्तक समीक्षा सहित दो आलेखों का प्रकाशन किया गया है। कविताओं में एम.पी. बघेल, देवेन्द्र सिंह दाऊ एवं डाॅ. क्रांति उल्लेखनीय हैं। भूमिका त्रिपाठी एवं त्रिभुवन नाथ शुक्ल की कहानी प्रभावित करती है। समीक्षाएं भी और अधिक अच्छी हो सकती थीं यदि संपादक उन्हें स्वयं न लिखकर अन्य समीक्षकों से लिखवाकर छापते।

Post a Comment

और नया पुराने