पत्रिका-साहित्यांचल, अंक-जनवरी-मार्च.09, स्वरूप-त्रैमासिक, संपादक-सत्यनारायण व्यास ‘मधुप’, पृष्ठ-56, मूल्य-25रू.(वार्षिक-रू.100), संपर्क-रूकमणि निवास, 16 ए, 14, बापूनगर, भीलवाड़ा 311011 राजस्थान, मो. 09460202938 ई मेलः sahityanchalbhilwara@yahoo.com
पत्रिका का स्वरूप विविधता पूर्ण व साहित्य की विभिन्न विधाओं पर आधारित है। अंक में प्रकाशित महत्वपूर्ण आलेखों में शंकरलाल काबरा, काशीलाल शर्मा, प्रभुलाल चैधरी व राजेश गोयल उल्लेखनीय है। कुछ प्रमुख कहानियां पाठक के मन पर विशेष प्रभाव डालती हैं। जिनमें प्रमुख हैं-- डाॅ. प्रमोद कुमार श्रोत्रिय, डाॅ. तारासिंह एवं इंदु गुप्ता। कविताएं भी आज के सामाजिक संदर्भो की व्याख्या करने में पूर्णतः सफल रही हैं। डाॅ. कैलाश पारिख, कमलकिशोर शर्मा, कैलाश चंद्र बोहरा एवं विजय कुलश्रेष्ठ की कविताओं में इसे महसूस किया जा सकता है। पत्रिका की अन्य रचनाएं भी पठ्नीय व अनुकरणीय हैं। अच्छे अंक के लिए बधाई।

Post a Comment

और नया पुराने