पत्रिका-आसपास, अंक-अक्टूबर.09, स्वरूप-मासिक, संपादक-राजुरकर राज, पृष्ठ-32, मूल्य-रू.5(वार्षिक 50रू.), सम्पर्क-एच रु उद्धवदास मेहता परिसर, नेहरू नगर भोपाल म.प्र. फोनः(0755)2712051 ई मेलः shabdashilpi@yahoo.com
मध्यप्रदेश से प्रकाशित होने वाली यह प्रमुख समाचार एवं लेखकों की संवाद पत्रिका है। समीक्षित अंक में दुष्यंत कुमार पर डाक टिकिट , ओम व्यास की कविता पाठयक्रम में शामिल होगी, खुद पर भरोसा करके मिलती है मंजिल(अनुराधा शंकर सिंह को वीरता पुरस्कार पर समाचार) आदि प्रमुख समाचारों को प्रकाशित किया गया है। पत्रिका ने ज्ञानरंजन जी के इस्तीफे की खबर, नटवर गीत सम्मान आदि समाचारों को प्रमुखता से प्रकाशित किया है।
एक टिप्पणी भेजें