
कहानी लेखन महाविद्यालय अंबाला के इस मुख पत्र में हमेशा की तरह अच्छी रचनाओं का प्रकाशन किया गया है। लघुकथाओं में राजकमल सक्सेना, प्रमीला गुप्ता, रश्मि बड़थ्वाल, अरूण कुमार जैन, डाॅ. पूरन सिंह एवं नरेश कुमार गौड़ की रचनाएं आज के समय की लघुकथाएं हैं। वीरेन्द्र राणावत, किशोर जैन, धर्मपाल साहिल एवं आशा शैली की कविता में नयापन दिखाई देता है। अरविंद कुवंर की कहानी तथा उमा प्रसाद वर्मा का व्यंग्य ठीक ठाक हैं। अन्य स्थायी स्तंभ, पत्र, समाचार तथा समीक्षाएं भी जानकारीप्रद हैं।
आप को ओर आप के परिवार को विजयादशमी की शुभकामनांए.
ردحذفإرسال تعليق