पत्रिका-साहित्य सागर, अंक-सितम्बर.09, स्वरूप-मासिक, संपादक-कमलकांत सक्सेना, पृष्ठ-52, मूल्य-20रू.(वार्षिक 2500रू.), संपर्क-161-बी, शिक्षक कांग्रेस नगर, बाग मुगलिया, भोपाल 462043 म.प्र.(भारत) फोन 0755 4260116पत्रिका का समीक्षित अंक ख्यात रचनाकार श्री काशीनाथ जोशी पर एकाग्र है। उन पर प्रकाश वैश्य, धृतिवर्धन गुप्त, मधुसूदन गर्ग एवं संपादक कमलकांत सक्सेना ने आलेख लिखे हैं। जोशी जी की साहित्यिक यात्रा कंटक पूर्ण व संघर्षपूण रही है जिसे उन्होंने अपने आत्मकथ्य में प्रगट किया है। पत्रिका की अन्य रचनाओं में शरद नारायण खरे, गणेशदत्त सारस्वत एवं प्रदीप कुमार मिश्र ने प्रभावित किया। अन्य स्थायी स्तंभ व रचनाएं एवं समीक्षाएं भी आकर्षक हैं।
إرسال تعليق