
हरियाणा से प्रकाशित यह पत्रिका प्रदेशों के साहित्य पर आधारित प्रमुख अंक देती रही है। पत्रिका में बालाजी तिवारी, सत्यपाल, आलोक भारती,संतोष सुपेकर, मनोरमा मोहन, पवित्रा अग्रवाल की लघुकथाएं शामिल की गई है। जयश्री राय की कहानी तथा दिलीप भाटिया पर केन्द्रित परिशिष्ट पत्रिका का प्रमुख आकर्षण है। सभी स्थाई स्तंभ पत्रिका की उपयोगिता को सिद्ध करते हैं।
एक टिप्पणी भेजें