
गाॅधीवादी विचारधारा पर केन्द्रित यह पत्रिका देश की दो प्रमुख जबान हिंदी व उर्दू में प्रकाशित होती है। पत्रिका में डाॅ. मनोज कुमार राय, मीरा मेहता, डाॅ. सत्येन्द्र शर्मा, डाॅ. रणजीत सिंह साहा के आलेख सम्मलित किए गए हैं। ये आलेख गाॅधीवादी विचारधारा की आज के सदर्भ में व्याख्या बहुत ही अच्छे ढंग से करते हैं। पुस्तक समीक्षा के अतर्गत डाॅ. सुमनिका सेठी तथा डाॅ. गजानन च्वहाण की समीक्षाएं है। दोनों समीक्षाएं डाॅ. गंगाप्रसाद विमल तथा हरिनारायण व्यास के काव्य-संवेदना से परिचित कराती है। पत्रिका के उर्दू खण्ड की रचनाएं भी प्रभावशाली हैं।
google input tools for hindiclick here
ردحذفإرسال تعليق