पत्रिका: शुभ तारिका, अंक: जुलाई10, स्वरूप: मासिक, संपादकः श्रीमती उर्मि कृष्ण, पृष्ठ: 34, मूल्य:12रू.(.वार्षिक 120रू.), ई मेल:, वेबसाईट/ब्लाॅग: उपलब्ध नहीं, फोन/मो. 0171.2610483, सम्पर्क: कृष्णदीप, ए-47, शास्त्री कालोनी, अम्बाला छावनी 133001 हरियाणा
विगत 38 वर्ष से लगातार प्रकाशित हो रही इस पत्रिका ने अपना स्तर बनाए रखा है। समीक्षित अंक में डाॅ. पूरन ंिसंह, पंकज शर्मा, सुनील कुमार सजल, सत्यपाल, गीता जैन, चेतन आर्य एवं रामदुलारी श्रीवास्तव की लघुकथाएं प्रभावित करती हैं। कुंवर अरविंद सिंह, श्रीकांत प्रसाद सिंह, प्रमीला मजेजी एवं रामेश्वर काम्बोज की कविताएं नयापन लिए हुए हैं। मधुर कुलश्रेष्ठ की कहानी बीच बीच में कुछ बिखरी बिखरी सी लगी, लगता है इसे प्रकाशन की जल्दी के साथ प्रकाशित करने के लिए भेज दिया गया है। सरोज कृष्ण पर एकाग्र लेखक परिशिष्ट सुंदर व पठनीय है। पत्रिका की अन्य रचनाएं, स्थायी स्तंभ व अन्य सामग्री भी प्रभावित करती हैं।

2 تعليقات

  1. आपके इस उद्यम से हिन्‍दी पत्रिकाओं का कोश भी तैयार हो रहा है. आपके स्रोत और आपकी सक्रियता दोनों चमत्‍कृत करते हैं. बधाई.

    ردحذف
  2. ब्‍लॉग पर भाई मानिकजी (अपनी माटी) के माध्‍यम से पहुंचा। ब्‍लॉग का मुआयना कर हतप्रभ रह गया। वास्‍तव में शानदार काम है आपका। बधाई।
    इतनी सारी पत्रिकाओं की समीक्षाएं एक साथ मिल जाए तो एक भांति हम वाचनालय में ही पहुंचे समान हो जाते हैं।

    आपका नियमित पढते रहेंगे।
    पुन: बधाई। शुभकामनाएं।

    सादर

    ردحذف

إرسال تعليق

أحدث أقدم