पत्रिका-साहित्य सागर, अंक-दिसम्बर.09, स्वरूप-मासिक, संपादक-कमलकांत सक्सेना, पृष्ठ-52, मूल्य-20रू.(वार्षिक 200रू.), सम्पर्क-161बी, शिक्षक कांग्रेस नगर, बाग मुगलिया, भोपाल 462043 म.प्र., फोनः 0755.4260116, ईमेलः kksaxenasahityasagar@rediffmail.comपत्रिका के इस अंक में प्रेम गीतों को प्रमुखता से स्थान दिया गया है। इस विधा पर प्रकाशित प्रमुख रचनाओं में - जगदीश श्रीवास्तव, मनोज जैन, डाॅ गोपाल दास नीरज, चंद्रसेन विराट, हरिवल्लभ श्रीवास्तव तथा डाॅ. प्रेमलता नीलम की रचनाएं प्रभावित करती हैं। डाॅ. कुअंर बेचैन, डाॅ. मालती शर्मा के आलेख अपनी शिल्पगत विशेषता के कारण अच्छे बन पड़े हैं। जंगबहादुर श्रीवास्तव पर एकाग्र खण्ड भी अच्छा है तथा उससे उपयोगी जानकारी मिलती है। पत्रिका की अन्य रचनाएं व स्थायी स्तंभ भी आकर्षित करते हैं।
धन्यवाद जी
ردحذفإرسال تعليق