पत्रिका-हिंदुस्तानी जबान, अंक-जुलाई-सितम्बर 2012, स्वरूप-त्रैमासिक, संपादक-माधुरी छेड़ा, पृष्ठ-96, मूल्य-20रू.,(वार्षिक 80रू.), फोन: 22812871, ईमेल- hp.sabha@hotmail.com , वेवसाइट - www.hindustanipracharsabha.com   संपर्क: महा. गांधी मेमोरियल रिसर्च सेंटर, महा. गांधी बिल्ंिडग, 7 नेताजी सुभाष मार्ग, मुंबई महाराष्ट्र
    गांधी साहित्य के लिए समर्पित पत्रिका का प्रत्येक अंक विशिष्ठ सामग्री से युक्त होता है। समीक्षित अंक मंे भी गांधीवादी विचारधारा से ओतप्रोत अनेक रचनाएं प्रकाशित की गई है। इनमें उषा ठक्कर, शिवकुमार मिश्र, देवेन्द्र चैबे, तथा आकांक्षा यादव की रचनाओं में भारतीय अतीत तथा वर्तमान की चुनौतियों का गहन विश्लेषण है। गोपालसिंह नेपाली की कविता तथा ख्यात कथाकार कमलेश्वर की कहानी पुनः स्मरण में लाने के लिए पत्रिका ने सार्थक पहल की है। प्रज्ञा शुक्ल की समीक्षा सहित अन्य रचनाएं भी प्रभावित करती है।

Post a Comment

और नया पुराने