पत्रिका: साहित्य सागर,  अंक: जुलाई , वर्ष: 11,  स्वरूप: मासिक, संपादक: कमल कांत सक्सेना, पृष्ठ: 52, मूल्य: 20 रू.(वार्षिक 240 रू.), वेबसाईट: उपलब्ध नहीं, ईमेल: , फोन/मोबाईल: 0755.4260116, सम्पर्क:  161बी, शिक्षक कांग्रेस नगर , बाग मुगलियां, भोपाल म.प्र. 
पत्रिका का समीक्षित अंक ख्यात व्यंग्यकार लेखक व साहित्यकार रमेश चंद्र खरे पर एकाग्र है। अंक में उनके समग्र व्यक्तित्व पर रामकुमार बेहार, राधावल्लभ आचार्य, विजय लक्ष्मी विभा, प्रो. रमाकांत श्रीवास्तव, कपिल कुमार, मूलाराम जोशी, परसुराम शुक्ल तथा संतोष खरे ने विचार किया है। अंक की अन्य रचनाओं में प्रभुदयाल मिश्र, ब्रहमजीत गौतम, सुरेन्द्र भारद्वाज तथा आकांक्षा सक्सेना के आलेख प्रभावित करते हैं। किशोर काबरा, रामेश्वर शर्मा, रामस्नेहीलाल गर्ग, वीरेन्द्र आस्तिक, घनश्यामदास सोनी, प्रेमलता नीलम की कविताएं विशिष्ठ हैं। पत्रिका के अन्य स्तंभ, समाचार आदि भी उल्लेखनीय हैं। 

Post a Comment

और नया पुराने