पत्रिका: शुभ तारिका, अंक: जुलाई 2011, स्वरूप: मासिक, संपादक: उर्मि कृष्ण, पृष्ठ: 64, मूल्य: 12रू (वार्षिक: 120रू.), ई मेल: ,वेबसाईट: उपलब्ध नहीं, फोन/मोबाईल: 0171.2610483, सम्पर्क: कृष्णदीप ए-47, शास्त्री कालोनी, अम्बाला छावनी, 133001 हरियाणा

कहानीलेखन महाविद्यालय अम्बाला से नियमित रूप से प्रकाशित इस पत्रिका में सहेजने योग्य रचनाओं का प्रकाशन किया जाता है। इस अंक मंे भी अनेक जानकारीपरक रचनाओं का प्रकाशन किया गया है। लघुकथाओं में लक्ष्मी रूपल, चंद्र भानु आर्य, किशन लाल शर्मा, संतोष सुपेकर, चेतन आर्य, देशपाल सिंह सेंगर की कहानियां रूचिपरक हैं। प्रेम कुमार, सुरेश चंद शर्मा, दीप पन्धा, उपकार सिंह, मलिक अगवानपुरी तथा नीरजा की कविताएं प्रभावित करती है। लेखक परिशिष्ट के अंतर्गत रामगोपाल वर्मा के व्यक्तित्व को आकर्षक ढंग से प्रकाश्ािित किया गया है। श्रीकांत व्यास का व्यंग्य तथा अर्पणा चतुर्वेदी की कहानी भी स्तरीय व रूचिकर है। पत्रिका के अन्य स्थायी स्तंभ, पत्र, समाचार आदि भी जानकारीपरक हैं।

4 टिप्पणियाँ

  1. बहुत अच्छी प्रस्तुति है!
    रक्षाबन्धन के पुनीत पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएँ!

    जवाब देंहटाएं
  2. अच्छा परिचय है । प्रियंकर पालिवाल की पत्रिका " अक्षर " आई है उस पर भी लिखो ।

    जवाब देंहटाएं
  3. मैंने वर्षों पहले इस कहानी लेखन महाविद्यालय के बारे में पढ़ा था लेकिन यहां पर कोई कोर्स नहीं कर पाया भविष्य में, मैं इस महाविद्यालय से कोई ना कोई कोर्स करने का इच्छुक हूं।

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने