पत्रिका: समय के साखी, अंक: अप्रैल 2011, स्वरूप: मासिक, संपादक: डाॅ. आरती, पृष्ठ: 52, मूल्य: 20रू (वार्षिक: 220 रू.), मेल: samaysakhi@gmail.com ,वेबसाईट: www.samaykesakhi.in , फोन/मोबाईल: 9713035330, सम्पर्क: बी-308, सोनिया गांधी काम्पलेक्स, हजेला हास्पिटल के पास, भोपाल 3, .प्र.
पत्रिका के इस अंक में सेवाराम त्रिपाठी द्वारा ख्यात साहित्यकार स्व. कमला प्रसाद जी पर व्यक्त पत्रिका की सबसे उपयुक्त व अच्छी रचना है। इसके अतिरिक्त कमल किशोर गोयनका जी का प्रेमचंद जी के पत्रों पर आलेख नवोदित रचनाकारों के लिए उपयोगी है। मोहन सगोरिया, वसंत सकरगाए तथा अरविंद अवस्थी की कविताएं प्रभावित करती है। कमल कपूर मनीष कुमार सिंह तथा संदीप अवस्थी की कहानियों की विषय वस्तु तथा कथानक भले ही पुराना हो पर प्रस्तुति तथा प्रवाह पाठकों को बांधे रखता है। इसके अतिरक्ति प्रभा दीक्षित का आलेख व बच्चन लाल बच्चन की ग़ज़ल एवं अनिल गौड़ की लघुकथाएं स्तरीय हंै।

4 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने