पत्रिका: साहित्य सागर, अंक: april 2011, स्वरूप: मासिक, संपादक: कमलकांत सक्सेना, पृष्ठ: 52, मूल्य: 20रू(वार्षिक 240रू.), ई मेल: kksaxenasahityasagar@rediffmail.com ,वेबसाईट: उपलब्ध नहीं, फोन/मोबाईल: 0755.4260116, सम्पर्क: 161 बी, शिक्षक कांग्रेस नगर, बाग मुगलिया, भोपाल 462043 म.प्र.

इस पत्रिका के प्रत्येक अंक में किसी एक साहित्यकार लेखक के समग्र्र व्यक्तित्व व कृतित्व पर सामग्री का प्रकाशन किया जाता है। इस अंक में लोकप्रिय साहित्यकार डाॅ. महेश अग्रवाल के समग्र पर अच्छे आलेखों का प्रकाशन किया गया है। उनपर डाॅ. परशुराम विरही, वर्षा सिंह, दिवाकर वर्मा, कुंअर बैचेन, विद्यानंदन राजीव, सत्यव्रत चतुर्वेदी, विनय प्रकाश जैन, चंद्रसेन विराट, हरिप्रकाश जैन तथा लखनलाल खरे ने विस्तृत रूप से लिखा है। पत्रिका की अन्य रचनाओं में भी विशुद्ध हिंदी साहित्य की झलक मिलती है। ब्रहमजीत गौतम तथा भवेश दिलशाद ने हिंदी जगत में ग़ज़लों तथा अलफाज़ को लेकर काफी कुछ कहा है। स्वामी श्यामानंद सरस्वती, पृथ्वीराज दुआ, अरूण अपेक्षित, प्रेमबहादुर अजय, संयोगिता गोसाई, अशोक गीते तथा रामस्नेही शर्मा की ग़ज़लें ग़ज़ल के पैरामीटर पर खरी उतरती हैं। पत्रिका की अन्य रचनाएं भी प्रभावित करती है।

Post a Comment

और नया पुराने