पत्रिका: अभिनव बालमन, अंक: जुलाई-सितम्बर10, स्वरूप: त्रैमासिक, संपादकः निश्चल, पृष्ठ: 48, मूल्य:15रू.(.वार्षिक 50रू.), ई मेल: abhinavbalmann@rediffmail.com , वेबसाईट/ब्लाॅग: उपलब्ध नहीं, फोन/मो. 09719007153, सम्पर्क: शारदायतन, 17/239 जेड़ 13/59, पंचनगरी अलीगढ़ उ.प्र.
पत्रिका का अंक बच्चों में पठन पाठन के प्रति रूचि जाग्रत करने में सहायक है। अंक में बाल रचनाकारों को प्रमुख रूप से स्थान दिया जाता है। इस अंक में भी श्रेष्ठा, आफरीन, अवनी, नेनसी जितेन्द्र, नेहा, परी, दीप्ती, मुकुल, कनिका, मयंक, पूनम, सुशांत, तान्या, उर्वशी आदि की रचनाएं शामिल की गई हैं। वरिष्ठ रचनाकारों में राकेश चक्र, गोपाल बाबू शर्मा, संजय कुमार, निश्चल, घमण्डीलाल, डाॅ. ब्रजनंदन वर्मा, योगेश कुमार, रश्मि बडवाल, शिवहरि गोस्वामी, सतीश नैन की रचनाएं बच्चों के लिए शिक्षाप्रद व ज्ञानवर्धक हैं। पत्रिका के विभिन्न स्तंभ के आलेख/रचनाएं भी बच्चों के बौद्धिक विकास में पूरी तरह से सहायक हैं। पत्रिका का कलेवर बच्चों को प्रभावित करता है।

5 टिप्पणियाँ

  1. कितना अच्छा होती अगर ये पत्रिकाएं ऑन लाइन उपलब्ध होतीं ....

    जवाब देंहटाएं
  2. हमेशा की तरह पुनः कहूँगा कि आपके प्रयास सराहनीय हैं कितनी सहजता से हमें नै नै पुस्तक -पत्रिकाओं के बारे में विस्तृत विवरण उपलब्ध होता है आपके ब्लॉग को पढ़कर.
    - विजय किसलय

    जवाब देंहटाएं
  3. your deed is really appreciable...........
    may God bless you to reach the highest peak of success............. your's VIKASH SHARMA CHHARRA, ALIGARH U.P.

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने