पत्रिका-साहित्य सागर, अंक-जनवरी.10, स्वरूप-मासिक, संपादक-कमलकांत सक्सेना, पृष्ठ-52, मूल्य-20रू.(वार्षिक 240रू.), फोनः (0755)4260116, सम्पर्क-161बी, शिक्षक कांग्रेस नगर, बाग मुगलिया, भोपाल 462043 म.प्र.
पत्रिका का समीक्षित अंक ख्यात गीताकार कवि लेखक डाॅ. पशुपतिनाथ उपाध्याय पर एकाग्र है। पत्रिका में गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय महत्व के साहित्यिक सांस्कृतिक आलेखों का प्रकाशन किया गया है। इनमें नृपेन्द्र नाथ गुप्त, डाॅ. जयराम आनंद, डाॅ. शरदनारायण खरे एवे प्रकाश वैश्य प्रमुख हंै। डाॅ. उपाध्याय पर राकेश गुप्त, गोपालदास नीरज, वेदप्रकाश अभिताभ तथा महाश्वेता चतुर्वेदी ने उपयोगी तथा जानकारीपरक आलेख लिखें हैं। पत्रिका के अन्य स्थायी स्तंभ व रचनाएं भी पठनीय व समसामयिक हैं।

1 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने