पत्रिका-मैसूर हिंदी प्रचार परिषद पत्रिका, अंक-दिसम्बर.09, स्वरूप-मासिक, प्रधान संपादक-डाॅ .बी. रामसंजीवैया, गौरव संपादक-डाॅ .मनोहर भारती, पृष्ठ-52, मूल्य-5रू.(वार्षिक 50रू.), फोनः(080)23404892, ईमेलः brsmhpp@yahoo.co.in , सम्पर्क-मैसूर हिंदी प्रचार परिषद, 58 वेस्ट आॅफ कार्ड रोड, राजाजी नगर, बेंगलूर 560010 (भारत)
दक्षिण भारत से प्रकाशित होने वाली यह पत्रिका हिंदी साहित्य व भाषा के लिए समर्पित है। इस अंक में प्रकाशित प्रमुख आलेखों में - राजभाषा नीति और दण्ड व्यवस्था का प्रश्न(कृष्ण कुमार ग्रोवर), रामधारी सिंह दिनकर के काव्य में नारी संबंधी विचार(इल्यास आर जेठवा), हिंदी के विकास में विदेशी विद्वानों का योगदान(डाॅ. एम. शेषन), भारत और वैश्विक सांस्कृतिक समीकरण(डाॅ. अमर सिंह वधान), मालती जोशी की कहानियों में पारिवारिक संदर्भ(भूपिन्द्र कौर) तथा शमशेर कवि कला का फूल(अमित अश्विनी भाई पटेल) सम्मलित है। कहानियों मंे जसविंदर शर्मा एवं रामशंकर चंचल प्रभावित करते हैं। जगदीश तिवारी, नलिनी कांत एवं सूर्यप्रसाद शुक्ल से भविष्य के लिए आशा बंधती है।

Post a Comment

और नया पुराने