पत्रिका-समय के साखी, अंक-नवम्बर.09, स्वरूप-मासिक, संपादक-डाॅ. आरती, पृष्ठ-60, मूल्य-20 रू.(वार्षिक 220रू.), सम्पर्क-बी 308 सोनिया गांधी काम्पलेक्स, हजेला हाॅस्पिटल के पास, भोपाल 462003 म.प्र., मो. 9713035330, ईमेलः samaysakhi@gmail.com
पत्रिका समय के साखी ने अल्प समय में ही हिंदी साहित्य जगत में अपना स्थान बनाया है। समीक्षित अंक में दो महत्वपूर्ण आलेख सम्मलित हैं। इन आलेखों का स्वर मानवतावादी है। भूमण्डलीय यथार्थवाद और उससे आगे(विनोद शाही) तथा भीष्म साहनी के नाटकों मेे समसामयिक समस्या(नंदलाल जोशी) अपनी अपनी तरह से साहित्य के मूल तत्व की व्याख्या करते हैं। कहानियों में ‘मुंकुदी-मेरे पुरूष मेरे पति’(मंजु अरूण), लाॅस वेगस की रात(कमल कपूर) तथा विश्वास(अखिलेश शुक्ल) आज के समय तथा उससे जुड़े हुए सरोकारों पर गहन गंभीर विमर्श प्रस्तुत करती हैं। प्रभा दीक्षित, राग तेलंग, कुमार विश्वबंधु की कविता तथा भगवत पठारिया की ग़ज़ल भी सहज ही ध्यान आकर्षित करती है। समीक्षा, गतिविधियां, पत्र साखी तथा अन्य स्तंभ भी पत्रिका को व्यापक बनाते हैं।
विशेषः ‘क्या अब वंदेमातरम् गीत के समान राष्ट्रभाषा भी भीख की पंक्ति में खड़ी होगी?’.......शेष भाग पत्रिका में पढ़िए(समय के साखी से साभार)

3 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने