पत्रिका-अणु कन्या, वर्ष-01, अंक-02, स्वरूप-मासिक, संपादक-एम. कृष्ण चन्द्र राव, पृष्ठ-60, मूल्य-निःशुल्क व निजी वितरण के लिए, संपर्क-कुडनकुलम न्यूक्लियर पावर प्रोजेक्ट, कुडनकुलम पोस्ट, राधापुरम तालुक, तिरूनेलवेली, तमिलनाडू भारत अणुकन्या का समीक्षित अंक पत्रिका का हिंदी विशेषांक है। हिंदी पाठकों के लिए यह हर्ष का विषय है कि विशुद्ध तकनीकि संस्थान भी अब हिंदी के विकास के लिए प्रयासरत हैं। तमिलनाडू से इस पत्रिका का प्रकाशित होना यह सिद्ध करता है कि अब हिंदी केवल विरोध की भाषा न होकर देशव्यापी जन सम्पर्क का माध्यम हो गई है। पत्रिका में कुुडनकुलम पावर प्रोजेक्ट की हिंदी के विकास संबंधी गतिविधियों के समाचार व जानकारी का समावेश है। Shaadi on mind? Act now. Register at Shaadi.com Matrimonial
अणुकन्या ने खेलकूद, पर्यावरण, तकनीकि विषयों सहित साहित्य पर भी रचनाएं प्रकाशित करने का सफल प्रयास किया है। आशा है पत्रिका भविष्य में हिंदी साहित्य की रचनाओं को प्रमुखता से प्रकाशित करेगी।

Post a Comment

और नया पुराने