पत्रिका-बच्चों का देश, अंक-मार्च।09, स्वरूप-मासिक, प्र. संपादक-पंचशील जैन, संपादक-कल्पना जैन, पृष्ठ-48, मूल्य-15रू.(वार्षिक 160रू.पांच अंक),संपर्क-7, उषा कालोनी, मालवीय नगर, जयपुर -17 राजस्थान(भारत)
राजस्थान के जयपुर नगर से प्रकाशित होने वाली यह एक महत्वपूर्ण बाल पत्रिका है। इस अंक में साहसी बच्चे, बालक बना महान, भारत की बेटियां, एकता का संदेश देते रंग, भगतसिंह का पत्र आदि बालोपयोगी रचनाएं हैं। यह रचनाएं बच्चों के साथ साथ बड़ों के लिए भी पठनीय हैं। कहानी एंकाकी के अतर्गत हरिया की बुद्धिमानी, पहचानों अपनी मूर्खताएं, जी समझ गया तथा रूई कैसे साफ की गई शिक्षाप्रद तथा जीवन के लिए संदेश देने वाली रचनाएं हैं। पत्रिका में शामिल चारों कविताएं बच्चों के गुनगुनाने योग्य हैं। पत्रिका के अन्य स्थायी स्तंभ, ज्ञान विज्ञान आदि बच्चों के बौद्धिक विकास में अवश्य ही सहायक होंगे। पत्रिक में बच्चों से संबंधित समाचार तथा उनके पत्र भी शामिल किए जाने की आवश्यकता है।

Post a Comment

और नया पुराने