पत्रिका-रवीन्द्र ज्योति, अंक-जनवरी 09, स्वरूप-मासिक, संपादक-डॉक्टर केवल कृष्ण ‘पाठक’, मूल्य-2रू. वार्षिक-24रू., संपर्क-343/19, आनंद निवास गीता कालोनी, जीन्द, 126.120 (हरियाणा) भारत
हरियाणा के जीन्द से विगत 38 वर्ष से निरंतर प्रकाशित होने वाला साहित्यिक समाचार पत्र रवीन्द्र ज्योति अपने आप में अनूठा आयोजन है। साहित्यिक समाचार, चिंतन, विचार दृष्टि, पत्र-पत्रिकाओं की जानकारी आदि इसमें समय-समय पर प्रकाशित की जाती है। इस अंक में समाज और साहित्य से संबंधित आलेख प्रमुखता से प्रकाशित किया गया है। इस आलेख को श्याम सुन्दर दास ने लिखा है। सम्मान स्तंभ के अंतर्गत राजेन्द्र परदेसी, कमर मेवाड़ी, सुनील कुमार चैहान, गोपाल कौशल, हसमुख रामदेपुत्रा, डाॅ. तारा सिंह सहित अन्य रचनाकारांे के सम्मान के समाचार है। यह साहित्यिक समाचार पत्र संक्षेप में देश भर की साहित्यिक गतिविधियों को अपने आप में समेटता है।

1 टिप्पणियाँ

  1. युवा शक्ति को समर्पित ब्लॉग http://yuva-jagat.blogspot.com/ पर आयें और देखें कि BHU में गुरुओं के चरण छूने पर क्यों प्रतिबन्ध लगा दिया गया है...आपकी इस बारे में क्या राय है ??

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने